होम

आज से AC 3 इकोनॉमी कोच के साथ दौड़ेगी प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस

AC 3 tier Economy CoachLatest Updates: रेलवे के मुताबिक नए वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच (AC 3 tier Economy Coach) का किराया थ्री एसी कोच की तुलना में कम रखा गया है. जिसमें यात्रियों को सस्ते में बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा.

जिसमें यात्री कम किराए में AC कोच के सफर का आनंद ले सकेंगे. थ्री टियर इकोनॉमी कोच में यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर और भी सुहाना हो जाएगा. रेलवे के मुताबिक नए वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच (AC 3 tier Economy Coach) का किराया थ्री एसी कोच की तुलना में कम रखा गया है. जिसमें यात्रियों को सस्ते में बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा.

6 सितंबर से शुरुआत

रेलवे के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) जोन को हाल ही में ये कोच दिए गए हैं. जिनका इस्तेमाल ट्रेन नंबर 02403 (प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस) में आज यानी 06 सितंबर से किया जाएगा. इसमें सफर के लिए टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) शनिवार यानी 28 अगस्त से शुरू हुई थी.

कम किराए में यात्रियों के लिए अधिक सुविधाएं

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इस कोच में काफी सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल, उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) को सात कोच दिए गए हैं. इनका किराया भी ट्रेडिशनल AC थ्री टियर से कम है. सुरक्षा की दृष्टि से हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

रेलवे के मुताबिक हर कोच में दिव्यांगों के लिए एक खास शौचालय बनाया गया है. वहीं, कोविड को देखते हुए ऑटोमेटिक बॉश बेसिन की सुविधा है, जिसमें पैर से दबाकर पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर सीट पर चार्जिंग पॉइंट और AC कंट्रोलर दिए गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इस कोच में 83 बर्थ बनाई गई हैं, जो फायर प्रूफ हैं. आग से बचाव के लिए भी इस कोच में ऑटोमेटिक फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाया गया है. अगर कहीं आग लगती है तो ऐसी परिस्थिति में अपने आप ट्रेन रुक जाएगी.

जानिए कितना होगा किराया

जहां प्रयागराज से जयपुर का थ्री ऐसी का किराया 1175 रुपये है तो वहीं इस इकोनॉमी कोच का किराया 1050 रुपये रखा गया है. अब इन इकोनॉमी कोच ट्रेनों में लगने के बाद यात्री सस्ते में बेहतर सुविधा के साथ सफर कर सकेंगे.