OMG FACTS: एक बॉल पर बना दिए 286 रन, अब तक नहीं टूटा ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क. T20 वर्ल्ड कप का रोमांच कुछ ही दिनों में शुरू हो रहा है। इस मौके पर samacharline.com आपको बता रहा है कि एक बार एक बॉल में कैसे 286 रन बन गए थे… इसके अलावा कब एक बॉल में सर्वाधिक कितने रन बने हैं? 1893-94 में बना था एक बॉल में 286 रन का रिकॉर्ड…
– ये रिकॉर्ड 1893-94 में एक इंग्लिश डोमेस्टिक टूर्नामेंट के दौरान विक्टोरिया और स्क्रैच इलेवन के बीच हुए मैच में बना था।
– उस वक्त बैट्समैन शॉट लगाने के बाद जितने चाहे उतने रन दौड़ सकते थे। हालांकि अब ऐसा नहीं है।
– बैट्समैन ज्यादा से ज्यादा 3 रन ही दौड़ सकता है।
– इंग्लैंड की एक पत्रिका के अनुसार, विक्टोरिया के एक बैट्समैन ने पारी की पहली ही बॉल पर शॉट जमाया।
– बॉल मैदान के पास एक पेड़ की डालियों में जाकर अटक गई। फिर क्या था बैट्समैन ने रन के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया।
इसलिए अंपायर भी रहा असहाय
– बैट्समैन को लगातार रन के लिए दौड़ते देख विपक्षी टीम ने अंपायर से रन लेने से रोकने की अपील की।
– बॉल पेड़ पर अटकी थी यह पिच से दिखाई दे रहा था, इसलिए अंपायर ने ऐसा करने से मना कर दिया।
– अंपायर ने ग्राउंड्समैन को पेड़ काटने के लिए कहा, जिससे कि बॉल वापिस आ सके, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं रहा।
– बाद में डाली पर निशाना लगाने के लिए राइफल मंगाई। काफी प्रयास के बाद विपक्षी टीम को बॉल मिली।
– तब तक विक्टोरियन टीम के 286 रन बन चुके थे।
यह भी रहा खास
– मैच की सबसे रोचक बात यह रही कि बॉल जब नीचे गिरी तो कोई भी खिलाड़ी उसे कैच नहीं कर सका।
– इसी के साथ विक्टोरिया ने अपनी पारी भी घोषित कर दी।
– विपक्षी टीम एक बॉल पर बने 286 रन नहीं बना सकी और विक्टोरिया ने यह मैच जीत लिया।
इसलिए मानते हैं सही है रिकॉर्ड
– मैच की खबर लंदन की ‘पाल माल गजट’ पत्रिका में 15 जनवरी, 1894 में प्रकाशित हुआ था।
– इस इंग्लिश पत्रिका की स्थापना 7 फरवरी, 1865 को हुई थी।
– इस रिकॉर्ड के बनने से पहले से यह पत्रिका प्रकाशित हो रही थी, इसलिए उसके दावे को झुठलाया नहीं जा सकता।
अब कभी नहीं टूट सकता यह रिकॉर्ड
– यह रिकॉर्ड बन तो गया, लेकिन टूट सके यह कहना बहुत मुश्किल है, क्योंकि एक बॉल पर बैट्समैन सबसे अधिक तीन रन दौड़ सकता है।
– अगर पेनल्टी भी मिलती है तब भी 286 रन बनने मुश्किल है।