प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी. दोनों नेताओं के बीच यह दूसरा मौका होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले पीएम ने बाइडेन के उपराष्ट्रपति रहते मुलाकात की थी. अपने अमेरिकी दौरे के दौरान द्विपक्षीय बैठक के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी बिजनेस इंटरेक्शन और संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली को भी संबोधित करेंगे.
America रवाना हुए PM Narendra Modi, जानिए क्यों अहम है यह दौरा
