Sportsखेल/क्रिकेट

IPL: CSK टॉप पर… कप्तान धोनी ने बताया- RCB के खिलाफ कौन सा प्लान काम आया

आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. तीन बार की विजेता सीएसके ने पिछले सीजन में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया, जब वे आठ टीमों की इस लीग में सातवें स्थान पर रहे थे. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में सीएसके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सात मुकाबले जीते हैं. सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस आईपीएल सत्र में बदलाव का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत दिया.

‘खिलाड़ियों को अपना रोल पता है’

धोनी ने शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है, उन्होंने अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को समझा है. यहां तीन अलग-अलग मैदान हैं, शारजाह सबसे धीमा (अब तक) है. इसलिए खिलाड़ी आदत डाल रहे हैं. हम ओस को लेकर चिंतित थे, इसलिए जब भी ओस की संभावना होती है तो हम दूसरी बल्लेबाजी करना चाहते हैं. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन नौवें ओवर के बाद विकेट धीमा हो गया. एक छोर से पडिक्कल जिस प्रकार बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे जडेजा का स्पेल काफी महत्वपूर्ण था.’

धोनी ने आगे बताया, ‘मैंने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मोईन से कहा कि वह एक छोर से गेंदबाजी करेंगे, लेकिन फिर मैंने अपना मन बदल लिया. मैंने फैसला किया कि ब्रावो को गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि जितना अधिक आप ब्रावो को देर से लाएंगे, उतना ही मुश्किल होगा क्योंकि वह इन कठिन परिस्थितियों में सीधे चार ओवर डालेंगे.’

धानी ने ब्रावो से क्या कहा था..?

धोनी ने तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की तारीफ की, जिन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. धोनी ने कहा, ‘ब्रावो फिट हैं और वह अच्छा खेल दिखा रहे हैं. मैं उन्हें अपना भाई कहता हूं और हमारे बीच हमेशा इस बात को लेकर झगड़ा होता है कि क्या उन्हें धीमी गेंद फेंकनी चाहिए. लेकिन अब हर कोई जानता है कि उनके पास धीमी गेंदें हैं. इसलिए मैंने उन्हें एक ओवर में छह अलग-अलग गेंद फेंकने को बोला.’

मैन ऑफ द मैच ब्रावो ने कहा, ‘मैं बस चीजों को सरल रखने और प्रतिस्पर्धी होने का प्रयास करता हूं. आईपीएल दुनिया का सबसे मुश्किल टूर्नामेंट है. कुछ दिन यह मेरे लिए काम करता है, कुछ दिन यह नहीं करता है. लेकिन इस खेल के लिए मुझमें जो गर्व और प्यार है, वह मुझे आगे बढ़ाता है. आरसीबी एक बड़ी टीम है और विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण विकेट था. मैं इसे सरल रखना चाहता था.  यॉर्कर, धीमी गेंदें… बस अपने बेसिक्स पर टिका रहा.’

कोहली बोले- हमने 15-20 रन कम बनाए

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘विकेट थोड़ा स्लो हो गया था, लेकिन हमने 15-20 रन कम बनाए. 175 रन जीत का स्कोर हो सकता था. पिच में मदद थी, लेकिन हमारे गेंदबाज निरंतरता से गेंदबाजी नहीं कर सके. गेंदबाजों ने बाद के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और जरूरत पड़ने पर यॉर्कर और स्लो गेंदें डालीं. गेंद के साथ पहले 5-6 ओवरों में एक्स-फैक्टर गायब था. लेकिन कठिन हालातों में गेंदों को सही टप्पे पर डालना बहुत महत्वपूर्ण है. वो कुछ पल… जिसे हम भुनाने में नाकाम रहे.’