अफसाना को लगा था कि वो पानी है लेकिन वो पानी नहीं तेल था. जिसे पीने के बाद अफसाना कहती हैं कि ये पानी का टेस्ट अजीब क्यों लग रहा है? अफसाना इस बात को शमिता शेट्टी से कंफर्म करती हैं कि वो पानी था या तेल? शमिता को जैसे ही पता चलता है कि अफसाना ने तेल पी लिया तो वो पहले तो खूब हंसती हैं. फिर अफसाना को बहुत सारा पानी पीने को कहती हैं.
बिग बॉस सीजन 15 के जंगल में दंगल हो रहा है. बीते एपिसोड में टास्क के दौरान जंगलवासियों ने मुख्य घर में जाने के लिए धावा बोला. टास्क के बीच एक फनी मोमेंट भी देखने को मिला. जब अफसाना खान ने टास्क के दौरान तेल पी लिया. अफसाना की इस हरकत को सुनने के बाद शमिता शेट्टी की हंसी नहीं रुकी.
अफसाना खान ने गलती से पिया तेल, फिर हुआ ये
टास्क के दौरान जंगलवासियों ने स्ट्रैटिजी बनाते हुए फैसला किया था कि वे घरवासियों को ब्लॉक करेंगे. तीनों खिलाड़ियों को अलग अलग रखेंगे. निशांत को करण कुंद्रा और जय भानुशाली ने ब्लॉक किया. वहीं शमिता शेट्टी को पहले माइशा अय्यर ने ब्लॉक किया फिर अफसाना खान ने. जिस दौरान अफसाना खान शमिता शेट्टी को ब्लॉक करने मेन घर में आई थीं तब अफसाना किचन एरिया में जाकर ग्लास उठाकर पीती हैं.
अफसाना को लगा था कि वो पानी है लेकिन वो पानी नहीं तेल था. जिसे पीने के बाद अफसाना कहती हैं कि ये पानी का टेस्ट अजीब क्यों लग रहा है? अफसाना इस बात को शमिता शेट्टी से कंफर्म करती हैं कि वो पानी था या तेल? शमिता को जैसे ही पता चलता है कि अफसाना ने तेल पी लिया तो वो पहले तो खूब हंसती हैं. फिर अफसाना को बहुत सारा पानी पीने को कहती हैं.
अफसाना खान को बीते एपिसोड में टास्क के दौरान चोट भी लग जाती है. प्रतीक अपनी स्ट्रैटिजी के अनुसार अफसाना खान पर किल्ड का टैग चिपका रहे थे. तभी अफसाना भागने की कोशिश करती हैं. ऐसा करते हुए वो नीचे गिर जाती हैं और उन्हें सिर में चोट लग जाती हैं. अफसाना इसके बाद काफी जोर जोर से रोती हैं. अफसाना को मेडिकल टीम देखती है. अफसाना खान मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. वे बेबाक हैं और अपने दिल की करती हैं. इसलिए घर में उनके छोटे मोटे मनमुटाव होते रहते हैं.