महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार बीते महीने से प्रेस वार्ता कर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं. सोमवार को नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ड्रग ट्रैफिकर का संरक्षण का काम करते थे. नवाब ने बीजेपी और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पर चर्चा की. समीर वानखेड़े को इस लाया गया कि ताकि ड्रग्स का खेल मुंबई-गोवा में चलता रहे. इस राज्य में ड्रग का खेल फडणवीस के इशारे पर चल रहा है. नवाब ने प्रतीक गाबा को लेकर भी सवाल उठाए.