कारोबार

Paytm के शेयर 26 फीसदी टूटे, एक्सपर्ट से जानें-अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Paytm shares listing: लिस्ट‍िंग के दिन ही Paytm के शेयर 26% तक टूट गए हैं. ऐसे में निवेशक परेशान हैं कि अब क्या करना चाहिए. ज्यादातर एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश नहीं दिख रहे.

Paytm IPO listing: लिस्ट‍िंग के दिन ही Paytm के शेयर 26% तक टूट गए हैं. सुबह बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 1,955 रुपये में हुई थी, जबकि इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. कारोबार के दौरान यह गिरकर 1,586.25 रुपये तक पहुंच गया. ऐसे में निवेशक परेशान हैं कि अब क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट की इस पर क्या राय है.

डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के आईपीओ के तहत शेयरोंं की गुरुवार को निराशाजनक लिस्ट‍िंग हुई है. गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपये पर लिस्ट हुए.

आगे और आ सकती है गिरावट! 

ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी Macquarie ने इस शेयर के लिए अंडरपरफॉर्म’ (underperform) रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए टारगेट प्राइस घटाकर 1,200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. Macquarie ने एक नोट में कहा, ‘पेटीएम का वैल्युएशन उसके वित्त वर्ष 23 के अनुमानित प्राइस टु सेल्स (P/S) अनुपात का 26 गुना है. यह महंगा है, खासकर यह देखते हुए कि लंबे समय से कंपनी मुनाफे से दूर है.’

करें इंतजार 

मारवाड़ी शेयर्स ऐंड फाइनेंस लिमिटेड (Marwadi Shares and Finance Ltd) के वाइस प्रेसिडेंट अख‍िल राठी ने कहा, ‘महंगे वैल्युएशन और पिछले वर्षों में घाटे की वजह से पेटीएम की कमजोर लिस्ट‍िंग हुई है. लेकिन आने वाली तिमाहियों में भी कंपनी को घाटा होने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी की रणनीति कंज्यूमर बेस, मर्चेंट बेस, एडवांस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बढ़ाने और अन्य सेगमेंट में भी तेजी से बढ़त करने की है.’ उन्होंने कहा कि अगर आप लांग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो अभी इससे बचें और बेहतर कीमत का इंतजार करें.

शॉर्ट टर्म इनवेस्टर बने रहें 

Equity99 के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा, ‘लिस्ट‍िंग के बाद Paytm में करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है. इसको आईपीओ को जनता में भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था, क्योंकि इसका रिटेल हिस्सा सिर्फ 1.66 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था. यह घाटे में चल रही कंपनी है. इसको वित्त वर्ष 2019, वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 में क्रमश: 4,230 करोड़ रुपये, 2,942 करोड़ रुपये और 1,701 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. शॉर्ट टर्म इनवेस्टर इसमें बने रह सकते हैं, क्योंकि कुछ वापसी इसमें हो सकती है. लेकिन लांग टर्म में किसी बदलाव की अपेक्षा न करें. जब इसमें गिरावट आए तब कंपनी के फ्यूचर रोडमैप को समझ कर फिर इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें.’

ShareIndia के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड डॉ. रवि सिंह ने बताया, ‘समूचे वैल्यूएशन और पेटीएम को पहले हुए घाटे को देखते हुए हम निवेशकों को यह सलाह देंगे कि अभी पोजिशन बुक कर लें और जब भी यह 1600 से 1700 के लेवल पर आए तो इसमें नए सिरे से निवेश करें.’

इस एक्सपर्ट की अलग राय 

Tradingo के फाउंडर पार्थ न्यति लांग टर्म के निवेशकों को बने रहने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जिन निवेशकों को शेयरों का आवंटन हुआ है, वे लांग टर्म के दृष्ट‍िकोण के साथ इस शेयर को बनाए रख सकते हैं. लेकिन जिन निवेशकों ने लिस्ट‍िंग के फायदों के लिए आवेदन किया था वे शेयर में तेजी आने पर बाहर निकल सकते हैं.’