अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2021 के विजेताओं की घोषणा हो गई है. भारत की ओर से वीर दास, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे, पर वे विनर ट्रॉफी तक पहुंचने में नाकामयाब हुए.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘सीरियस मेन’ में अपनी उम्दा अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. वीर दास बेस्ट कॉमेडी की कैटेगरी में चुने गए थे. वहीं सुष्मिता सेन की सीरीज आर्या बेस्ट ड्रामा के लिए सिलेक्ट हुई थी. लेकिन तीनों जीत पर अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए.
बेस्ट एक्टर के लिए स्कॉटिश एक्टर David Tennat (Des), बेस्ट कॉमेडी के लिए फ्रेंच शो Call My Agent Season 4 और बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में इजरायली प्रोडक्शन तेहरान ने एमी अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया. न्यूयॉर्क में आयोजित इस अवॉर्ड फंक्शन में नवाजुद्दीन और वीर दास दोनों पहुंचे हुए थे.
विजेताओं के ऐलान के बाद वीर दास का पोस्ट
वीर दास ने अवॉर्ड की घोषणा के बाद एक पोस्ट डाला है. उन्हें अपनी हार का अफसोस नहीं है और Call My Agent की जीत पर खुशी जताई है. वे लिखते हैं- ‘मुझे अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी के लिए नॉमिनेट किया गया था, जोक्स के लिए.
Call My Agent, एक बड़ा खूबसूरत शो जो मुझे बहुत पसंद है, वह जीती. लेकिन मुझे ये मेडल मिला और वहां क्रिस्पी चीज टॉपिंग के साथ मजेदार सलाद खाया. अपने देश को रिप्रेजेंट करना गर्व की बात थी. @iemmys शुक्रिया भारत के लिए. हमेशा भारत के लिए.
अब तक सिर्फ इस इंडियन शो ने जीता है अवॉर्ड
Emmy Award में भारत का नाम पिछले तीन सालों से आना जारी है. पिछले साल Delhi Crime ने बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था. वहीं नवाजुद्दीन दूसरी बार एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वे 2019 में अपने दो शो सेक्रेड गेम्स और McMafia के लिए अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे.