top newsचिंतनदेश

कोरोना का कोहराम, देश में 90 हजार नए केस, एक दिन में बढ़ गए 56 फीसदी मरीज

भारत में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में फिर रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए हैं.

भारत में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में फिर रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना की वजह से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले कोरोना केसों में 56.5 फीसदी का उछाल आया है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं.

महाराष्ट्र, दिल्ली की स्थिति खराब

कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा उछाल जिन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है उनके नाम भी जान लीजिए. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है. नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए, 19,206 रिकवरी हुईं और 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटों में जो 325 मौत हुई हैं उसमें से सबसे ज्यादा मौत केरल (258) में हुईं.

कुल मामले: 3,51,09,286

सक्रिय मामले: 2,85,401

कुल रिकवरी: 3,43,41,009

कुल मौतें: 4,82,876

कुल वैक्सीनेशन: 1,48,67,80,227

कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,13,030 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 68,53,05,751 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.