चिंतनदेश

देश भर में कोरोना के 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए मामले, 703 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफ्तार जोरों पर है। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जबकि 703 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले कल भी देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 43 लोगों की मौत हो गई है, जो 10 जून के बाद से सर्वाधिक संख्या है। हालांकि, संक्रमण दर घटकर 21.48 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर का चरम संभवत: गुजर चुका है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली अभी खतरे से बाहर नहीं आई है। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,197 नए मामले सामने आए जिसमें ओमीक्रोन के 125 मामले शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से 37 मरीजों की मौत हो गई।