विशेषसाक्षात्कार

चन्द्रकांत देवताले से मुलाकात..

समाचार लाइन के “ब्यूरो चीफ” उज्जैन “आदित्य त्रिवेदी” ने कुछ समय पूर्व  हिंदी के प्रसिद्ध कवि “प्रोफेसर चंद्रकांत देवलाल जी ” से उनके जीवन एवं उपलब्धियों के विषय में बातचीत की एवं उनका आशीर्वाद लिया|आदित्य त्रिवेदी से बातचीत में देवताले जी ने यह भी बताया की वह चित्रकला में भी रूचि रखते है | देवताले जी ने कविताओं के साथ चित्रों की भी रचना की एवं उन्हें सहेज कर रखा| वे भारतीय संस्कृति को अपनी प्रेरणा एवं अपनी माँ को अपना गुरु मानते है | आदित्य चंद्रकांत देवताले जी की कविताओं से प्रभावित होकर उनसे मिलने पहुंचे थे | आदित्य को उन्होंने धैर्य रखने एवं कभी आत्म-मुग्ध न होने की शिक्षा दी एवं आदित्य की लिखी कविताओं की तारीफ़ कर एक अच्छा युवा कवि बताया | आदित्य को उन्होंने ‘नोट’ के रूप में आशीर्वाद भी दिया |आदित्य उनसे काफी प्रभावित हुए एवं उन्हें प्रेरणादायक मानते है | चित्र उनकी मुलाकात , देवताले जी की प्रसन्नता एवं आदित्य के सुखानुभव को बता रहा है |