देशविदेशहोम

पाकिस्तानी छात्रा को भारतीय अधिकारियों ने यूक्रेन से निकाला, प्रधानमंत्री मोदी को कहा- धन्यवाद

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध में भारत के भी कई छात्र फंस गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 4 मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा था। भारत सरकार लगातार छात्रों को बचाने के लिए प्रयास कर रही है। इस बीच पाकिस्तानी छात्रा का भी एक वीडियो सामने आया है। पाकिस्तान इस मुश्किल समय में भी अपने छात्रों को बचाने के लिए आगे नहीं आया है।

भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान छात्रा आसमा शफीक को यूक्रेन की राजधानी कीव से सुरक्षित बचाया है और इसके बाद छात्रा ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। न्यूज़ एजेंसी ‘ANI’ को सूत्रों ने बताया, आसमा को भारतीय अधिकारियों ने बचा लिया है और देश से बाहर निकालने के लिए पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते में हैं। वह जल्द ही अपने परिवार के साथ फिर से मिल जाएंगी