Mainदेशहोम

सरकार के 8 साल पूरे होने पर PM मोदी बोले- जिस कुचक्र में देश 2014 से पहले फंसा था उससे बाहर निकल रहा है

नई दिल्ली. सरकार के 8 साल पूरे होने पर PM मोदी ने कहा है कि जिस कुचक्र में देश 2014 से पहले फंसा था उससे बाहर निकल रहा है.  पीएम ने कहा कि आज देश का आत्मविश्वास बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है. पीएम ने कहा, ‘भ्रष्टाचार, हजारों करोड़ के घोटाले, भाई-भतीजावाद, देशभर में फैल रहे आतंकी संगठन, क्षेत्रीय भेदभाव, जिस कुचक्र में देश 2014 से पहले फंसा हुआ था उससे बाहर निकल रहा है. पीएम मोदी ने ये बातें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लॉन्च के मौके पर कही.

बता दें कि साल 2014 में पीएम मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम के मुताबिक उनकी सरकार गरीबों की लगातार मदद कर रही है. उन्होंने कहा, ‘टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाकर हमारी सरकार ने गरीब को उसके अधिकार सुनिश्चित किए हैं. अब गरीब से गरीब को भरोसा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ उसे मिलेगा, निरंतर मिलेगा. इस भरोसे को बढ़ाने के लिए ही हमारी सरकार अब शत प्रतिशत सशक्तिकरण का अभियान चला रही है.’

 

‘दुनिया में भारत की आन-बान-शान बढ़ी’
पीएम मोदी ने देश के युवा ताकत की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बीते आठ वर्षों में भारत ने जो ऊंचाई हासिल की है, वो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था. आज दुनिया में भारत की आन-बान-शान बढ़ी है, वैश्विक मंचों पर हमारे भारत की ताकत बढ़ी है. मुझे खुशी है कि भारत की इस यात्रा का नेतृत्व युवा शक्ति ही कर रही है.’

‘उम्मीद की किरण बनकर निकले’
पीएम मोदी ने कोरोना काल का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘नकारात्मकता के उस माहौल में भारत ने अपने सामर्थ्य पर भरोसा किया. हमने अपने वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स, अपने युवाओं पर भरोसा किया और, हम दुनिया के लिए चिंता नहीं बल्कि उम्मीद की किरण बनकर निकले. हम समस्या नहीं बने बल्कि हम समाधान देने वाले बने.’