उज्जैन। बोहरा समाज द्वारा ईदमिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरुवार रात को बोहरा समाज के सभी मस्जिदों में ईदमिलादुन्नबी की खुशी में मजलिस हुई इस मौके पर सैयदना साहब के प्रवचन सुनाए गए। शुक्रवार सुबह बोहरा समाज द्वारा 5 आमिल साहब के नेतृत्व में चल समारोह निकाला गया। पूर्व पार्षद कुतुब फातेमी ने बताया कि समाज के नजमी स्काउट एवं तोलोब उल कुल्लिया
अपनी आकर्षक धुन पर बुरहानी गार्डस ओर सभी संस्था के लोग चल रहे थे चल समारोह मैं नज़मी ग्रुप के अध्यक्ष खुज़ेमा चांदा भाई वाला एवं भाजपा, कांग्रेश के कार्यकर्ताओं द्वारा आमिल साहब को हारफूल एवं गुलदस्ता भेंटकर ईदमिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। चल समारोह कमरी मार्ग स्थित मजार-ए-नजमी परिसर से प्रारंभ हुआ जो ढाबारोड चौराहा, गोपाल मंदिर,छत्रीचौक, सब्जीमंडी, भार्गव मार्ग, केडी गेट से होता हुआ कमरी मार्ग पहुंचा। समापन पर आमिल साहब को स्काउड कमांडरो की ओर से सलामी एवं मुबारकबाद पेश की गई। चल समारोह में शहर आमिल साहब शेख मोईज़ भाई सुनहेलवाला, शेख मुर्तज़ा भाई जमाली, शेख मुर्तज़ा भाई रामपुरावाला, शेख मोईज़ भाई दरगाहवाला, शेख मोहम्मद भाई वारधावाला, मजारे नजमी के मैनेजर शेख यूनुस भाई उदयपुर वाला, अंजुमन ए वहाजी के सेक्रेटरी डॉ शेख वकार भाई बादशाह, मुल्ला हातिम भाई हरण वाला, साजिद भाई अक्कड़ वाला सभी बोहरा समाज के लोग उपस्थित थे।