उज्जैन

भारत जोड़ो यात्रा पीसी भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन

उज्जैन |  भारत जोड़ो यात्रा पीसी भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी अब तक आज 13 किलोमीटर चल चुके हैं। राहुल के साथ प्रियंका गांधी , रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा भी हैं। कन्हैया कुमार भी यात्रा में साथ चल रहे हैं। राहुल गांधी जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली पर पहुंचने वाले हैं ।जहां जनसभा होगी। इस यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट यह है कि राहुल गांधी की उज्जैन में होने वाली जनसभा अब 30 नवंबर के बजाय 29 नवंबर को होगी। सांसद जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 26 तारीख को राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे महू में जनसभा को संबोधित करेंगे। बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली है। 26 नवंबर 1948 को ही तो संविधान सभा का ड्रॉफ्ट बनना शुरू हुआ था। जयराम रमेश ने राहुल गांधी के मुंह बंद रखने और कान खुले रखना के बयान का मतलब समझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए। इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।