बॉलीवुड

अक्षय कुमार का शिवाजी लुक लोगो को नहीं आया पसंद, उड़ा रहे मजाक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब मराठी सिनेमा में भी डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कु्मार  छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाएंगे। हाल ही में फिल्म से अक्षय कुमार का पहला लुक सामने आया है, जिसमें अक्षय सिर पर पगड़ी पहने और अपने माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं। वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह मूंछ और दाढ़ी लगाए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। छत्रपति शिवाजी के लुक में अक्षय पूरी तरह से फिट बैठ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “जय भवानी जय शिवाजी” अक्षय के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।