बॉलीवुड

धर्मेन्द्र का 87वा जन्मदिन 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं फेंस ने भी दी बधाई

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और ‘एक्शन किंग’ कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र आज 8 दिसम्बर को अपना 87वां बर्थडे मना रहे हैं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर,1935 को पंजाब में हुआ था। इस खास मौके पर एक्टर ने अपना बर्थडे फैंस के साथ सेलिब्रेट किया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र फैंस के साथ केक काटते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वहां फैंस की काफी भीड़ देखने को मिली।

धर्मेंद्र के बड़े बेटे यानी एक्टर सनी देओल ने भी पिता के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें विश किया है। सनी ने पिता संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में पिता अपने बेटे को लाड करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही सनी ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे पापा लव यू।’ ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।

धर्मेंद्र ​​​​​​को बर्थडे विश करते हुए बेटे बॉबी देओल ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में धर्मेंद्र के बड़े पोते करण देओल और बेटे बॉबी देओल नजर आ रहे हैं। इस फोटो में धर्मेंद्र पूजा करते दिख रहे हैं। उनके गले में फूलों की माला, माथे पर तिलक और उनके सामने हवन जलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, उनके एक तरफ बॉबी और दूसरी तरफ करण बैठे हुए दिख रहे हैं। इस फोटो में तीनों एक ही फ्रेम में काफी प्यारे लग रहे हैं। फोटो को शेयर हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हम आपके बेटे और पोते हैं। हैप्पी बर्थडे बड़े पापा।’

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था। इसके बाद फिल्म ‘फूल और पत्थर’ ने उन्हें दर्शकों के बीच एक एक्शन हीरो की पहचान दिलाई थी। ये फिल्म साल 1966 में रिलीज हुई और काफी हिट रही थी। वहीं शोला और शबनम ने धर्मेंद्र को रातों रात सुपरस्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं। यहीं नहीं अपने करियर में धर्मेंद्र ने मीना कुमारी, सायरा बानो, शर्मिला टैगोर, मुमताज, आशा पारेख और जीनत अमान सहित बॉलीवुड की कई टॉप हीरोइनों के साथ काम किया। 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके धर्मेंद्र आज 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। बॉलीवुड में धर्मेंद्र की दरियादिली, गुस्सा, रोमांस और एक्शन सब फेमस है। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

धर्मेंद्र की मोस्ट सक्सेसफुल जोड़ी हेमा मालिनी के साथ बनी। दोनों ने सीता और गीता, राजा जानी, नया जमाना, शराफत, ‘तुम हसीन मैं जवान’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। शोले में धर्मेंद्र की बेहतरीन परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी।1976 से 1984 तक धर्मेंद्र ने कई एक्शन मूवीज में काम किया। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ खूब हिट फिल्में दीं। इनमें टिंकू, राजपूत और धर्म और कानून शामिल हैं। उन्होंने जितेंद्र के साथ भी काफी काम किया।

धर्मेंद्र ने टीवी पर भी काम किया है। 2011 में उन्होंने साजिद खान को रिप्लेस किया था और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में बतौर जज नजर आए थे।