करियर

दूसरे स्‍पाट राउंट के लिए डीयू ने निकाली लिस्ट

हंसराज, गार्गी, दयाल सिह, दयाल सिह कालेज (सांध्य), डा. भीमराव अंबेडकर कालेज में 50 से 100 के बीच सीटें खाली हैं, जबकि किरोड़ीमल, हिदू, लेडी श्रीराम, जीसस एंड मैरी कालेज में 20 से 30 सीटें खाली हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक दाखिले के लिए दूसरे स्पाट राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी कर दी है। सोमवार शाम जारी सूची के अनुसार कई कालेजों में सामान्य वर्ग की सीटें खाली हैं। इनमें आचार्य नरेंद्र देव कालेज के अलग-अलग कोर्सेज में 100 से ज्यादा सीटें खाली हैं। अदिति महिला महाविद्यालय में बीए प्रोग्राम में 100 से ज्यादा सीटें खाली हैं।

हंसराज, गार्गी, दयाल सिह, दयाल सिह कालेज (सांध्य), डा. भीमराव अंबेडकर कालेज में 50 से 100 के बीच सीटें खाली हैं, जबकि किरोड़ीमल, हिदू, लेडी श्रीराम, जीसस एंड मैरी कालेज में 20 से 30 सीटें खाली हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए छात्र 29 नवंबर सुबह 10 से 30 नवंबर शाम 4.59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। दो दिसंबर शाम पांच बजे दूसरे स्पाट राउंड के लिए सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी।

डीयू स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली सूची 30 नवंबर को जारी करेगा। एक दिसंबर सुबह 10 से तीन दिसंबर शाम पांच बजे तक छात्र दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चार दिसंबर रात 11.59 बजे तक छात्र आनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। दूसरी सूची सात व तीसरी 12 दिसंबर को जारी की जाएगी।

डीयू एनसीवेब 5वीं मेरिट लिस्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध DU NCWEB 5वीं कट ऑफ 2022 लिस्ट लिंक पर क्लिक करें। अब पाठ्यक्रम पर क्लिक करें और कट ऑफ सूची प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद, कट ऑफ चेक करें और पेज डाउनलोड करें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।