top news

पति ने पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेक दिया

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत की जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, पति ने सुबह चार बजे के करीब पत्नी से शारीरिक संबंध बनाए. कुछ देर बाद फिर से संबंध बनाने की डिमांड की, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया. इतना सुनते ही पति ने आपा खो दिया और रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इतनी ही नहीं, आरोपी की हैवानियत बढ़ती ही गई. सबूत मिटाने के लिए पत्नी के शव को बोरी में पैक किया. फिर घर से करीब 50 किमी दूर जंगल में फेंक आया. इस पूरी वारदात में उसने भाई ने भी उसका साथ दिया. पत्नी के मायके वालों को गुमराह करने के लिए आरोपी थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदा की झूठी शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल, अमरोहा के सराय कोहना इलाके के रहने वाले अनवर की शादी रुखसार से हुई थी. वह बेकरी चलाता था. 5 दिसंबर की सुबह उसने अपनी पत्नी से संबंध बनाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इस बात से आरोपी भड़क गया. उसने रस्सी से गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

अनवर ने पत्नी रुखसार की हत्या करने के बाद उसके शव को एक बोरी में भरा. फिर अपनी बाइक से मुरादाबाद के गांव रतूपुरा पहुंचा और जंगल किनारे पत्नी के शव को फेंक दिया. फिर वहां से सीधा कोतवाली थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर, सड़क किनारे पड़े शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. फिर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.

से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने रुखसार की फोटो कई जनपदों में भेजी थी. पुलिस आस-पास के इलाकों से ऐसी महिलाओं की जानकारी इकट्ठा कर रही थी जिनकी हालही में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई हो. रतूपुरा के जंगल में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने कुछ तस्वीरों से उसका मिलना किया. फिर पता चला की लाश सराय कोहना की रहने वाली रुखसार की है.

हिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को उसके पति पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी टूटा और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.