हमीरपुर जिले में ड्यूटी के दौरान डायल-112 में दरोगा सोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मुस्करा थाना क्षेत्र में पीआरवी 1031 पर तैनात दरोगा विष्णु शर्मा का बताया जा रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी इसकी पुष्टि नहीं करती है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है और पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। वायरल वीडियो को देख कर लग रहा है कि दरोगा विष्णु शर्मा के किसी साथी या पीआरवी के ड्राइवर ने वीडियो बना कर वायरल किया है।
वहीं, वीडियो से पता चल रहा है ड्यूटी के दौरान ही दरोगा को नींद आई, तो वह अपनी ही सीट पर फैल गया और डैशबोर्ड पर पैर फैला कर सो गया। वीडियो किस दिन का है, यह तो पता नहीं चल सका है। वीडियो में दरोगा की नेमप्लेट और पीआरवी 1031 दिखाई दे रहा है।
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि मामले की जांच सीओ ट्रैफिक घनश्याम को सौंपी गई है। वहीं विष्णु शर्मा का कहना है कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए आंख बंद कर लेट गए थे। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।