करियर

PayU Layoffs कंपनी ने छह प्रतिशत कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया

वर्ष 2022 की समाप्ति से पहले छंटनी की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी पेयू ने अपने 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। खबरों के अनुसार, कंपनी से निकाले गए कुल कर्मचारी इसके कुल मैनपावर का छह प्रतिशत है। बता दें कि पेयू इंडिया के फिनेटक व्यवसायों में बिंबू, साइट्रस और लेजी पे जैसी कंपनियां शामिल हैं। कंपनी के अनुसार उसने छंटनी का फैसला नए लोगों की टीम तैयार करने के उद्देश्य से लिया है।

बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत में प्रोसस जिसके पास पेयू का स्वामित्व है उन्होंने कंपनी की ओर से ऑनलाइन पेमेंट गेटवे बिलडेस्क के 4.7 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। भारत में कम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से सौदे को मंजूरी मिलने के एक महीने के भीतर इसे रद् करने की घोषणा कर दी गई। इस सौदे की घोषणा पहली बार अगस्त 2021 में की गई थी। बताया जा रहा है कि कंपनी में हुई इस छंटनी से नीदरलैंड स्थित इस कंपनी की भारतीय इकाई और बिंबू, कैलिफॉर्निया स्थित भुगतान और सिक्योरिटी कंपनी जिसका पेयू ने 70 मिलियन डॉलर में वर्ष 2019 में अधिग्रहण किया था, वह प्रभावित होगी।