विदेश

बर्फीले तूफान से अमेरिका में भारी तबाही

इस तूफ़ान का असर सुदूर दक्षिण में टेक्सस प्रांत से लेकर कनाडा तक देखा जा रहा है.

लेकिन सबसे ज़्यादा असर न्यूयॉर्क प्रांत के बफ़ेलो शहर पर पड़ा है जहां इसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई है.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि कुछ लोग अपनी गाड़ियों में 48 घंटों से ज़्यादा समय से फंसे हुए हैं.

वहीं, मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि न्यूयॉर्क प्रांत के कई इलाकों में नौ इंच तक बर्फ गिरने की आशंका है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए न्यूयॉर्क के लिए आपातकाल के एलान की मंजूरी दी है जिससे प्रांत को संघीय सहायता मिल सके.

इरी काउंटी के अधिकारी मार्क पोलोनकार्ज़ ने कहा है, “हम सुरंग के अंत में रोशनी देख सकते हैं. लेकिन अभी ये अंत नहीं है. ये कई पीढ़ियों में एक बार आने वाला तूफ़ान है.”

पोलोनकार्ज़ ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया है कि कई लोगों की मौत बर्फ़ हटाते हुए दिल से जुड़ी समस्याओं की वजह से हुई है और कुछ लोग अपनी गाड़ियों में ही मृत पाए गए हैं

न्यूयॉर्क की गवर्नर केथी होचुल ने कहा, “ये युद्ध प्रभावित क्षेत्र में जाने जैसा है और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की स्थिति दिल दहलाने वाली हैं.

.