देश

Air India फ्लाइट पेशाब मामला भड़का

एयर इंडिया एयरलाइंस ने उस शख्स पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया, जिसने नवंबर 2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था। एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है कि फ्लाइट में महिला यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना से डीजीसीए को अवगत कराया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

एयर इंडिया ने कहा, ”एक यात्री ने न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में अस्वीकार्य और बुरा व्यवहार किया, जिससे महिला यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई। इस मामले में पुलिस ने पहले ही शियाकत दर्ज की है। पीड़ित यात्री को न्याय सुनिश्चित करने के लिए एयर इंडिया कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ नियामक प्राधिकरणों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने नागरिक उड्डयन नियामक निकाय के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा , ”@DGCAIndia (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के काम करने के तरीके के बारे में थोड़ा उलझन में है- @kunalkamra88 को एक सह-यात्री से पूछताछ के लिए 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन AI ने सह-यात्री पर पेशाब करने वाले एक अन्य व्यक्ति को 30 दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया। कुणाल…शायद अगली बार तरीका बदल लें? साफ है मोर इज लेस ”

दरअसल, टीएमसी सांसद उस घटना का जिक्र कर रही थीं जब कामरा ने अर्नब गोस्वामी को लेकर सवाल उठाया था और उन्हें इंडिगो की उड़ान में ‘Coward’ कहा था। ट्वीट में कामरा ने गोस्वामी को ‘मानसिक रूप से अस्थिर’ भी कहा था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कामरा को तत्कालीन सरकारी एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों द्वारा ‘अगली सूचना तक’ उड़ान भरने से रोक दिया गया था।