आटा बांटने के दौरान छीना झपटी, भगदड़ रोकने के लिए बिक्री वाहनों के साथ हथियारबंद पुलिस को तैनात हैं। पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद, पेशावर, क्वेटा, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में स्थिति बेकाबू है।
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सब्सिडी वाला आटा पाने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे। कुछ स्थानों पर आटा बांटने के दौरान भगदड़ और झड़प भी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, हजारों लोग रोजाना सब्सिडी वाले आटे की थैलियां लेने के लिए घंटो लाइन में लग रहे हैं। ये आटा 65 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है। मांग ज्यादा और आपूर्ति न के बराबर होने के कारण स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ रही है।
गेहूं का स्टॉक पूरी तरह खत्म बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री जमारक अचकजई ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रांत में गेहूं का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने पूरा स्टॉक भेजने का वादा किया है, लेकिन वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार से छह लाख बैग की मांग की गई थी, लेकिन मात्र एक लाख बोरी गेहूं ही प्राप्त हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय से मदद नहीं पहुंची तो संकट और गहरा सकता है। उन्होंने बताया कि गेहूं के लिए बलूचिस्तान 85 फीसदी पंजाब और सिंध पर निर्भर है।
सिंध में आटा लेने के लिए धक्का-मुक्की सिंध प्रांत के शहीद बेनजीराबाद के सकरंद कस्बे में एक आटा चक्की के बाहर सरकारी दर पर आटा खरीदते समय भगदड़ मचने से दो महिलाएं और एक नाबालिग लड़की घायल हो गयी। खैबर पख्तूनख्वा के निवासियों ने गेहूं के आटे की कमी की शिकायत की है। उधर, पीओके में गिलगित-बाल्टिस्तान के स्थानीय लोग ने कठोर व्यापार कानून, जमीन पर जबरन अवैध कब्जों के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने रेवेन्यू टैक्स 2022 को फिर से लागू करने पर चिंता जताई है।
सरकार ने पुलिस को किया तैनात
आटा बांटने के दौरान छीना झपटी, भगदड़ अव्यवस्था रोकने के लिए सरकार ने बिक्री वाहनों के साथ हथियारबंद पुलिस को तैनात किया है। पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद, पेशावर, क्वेटा, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में मांग ज्यादा आपूर्ति कम है। सब्सिडी वाला आटा खरीदने के लिए लोग मरने मारने तक को तैयार हैं।
मदद देगा अमेरिका
अमेरिका ने पाक में पिछले वर्ष आई बाढ़ से उबरने व पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए उसे अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है।