अजब गजब

घड़ी से लेकर पर्स बनाने तक, पुराने की-बोर्ड को ऐसे कर सकते हैं …

गैजेट डेस्क।आप अपने लिए नया की-बोर्ड ले आए हैं और सोच रहे हैं पुराने की-बोर्ड का क्या करें? हम आपको बता रहे हैं कैसे पुराने की-बोर्ड को क्रिएटिवली यूज किया जा सकता है।
1. की-बोर्ड क्लॉक
कैसे बनाएं-
> सबसे पहले अपने पुराने की-बोर्ड की सभी फंक्शन की अलग कर लें।
> इसके बाद एक सीडी लें। घड़ी की सुइयों और मोटर को फिट करने के लिए इसके बीच का हिस्सा काट लें।
> अब घड़ी की सुइयों को मोटर के साथ फिट करें और की-बोर्ड की फंक्शन की को 1 से 12 तक चिपका दें।
> घड़ी को बड़ी बनाने के लिए इसे किसी कार्डबोर्ड पर भी चिपकाया जा सकता है।