CRPF Recruitment Registration Last Date Extended 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि आज यानी 25 जनवरी 2023 को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो रही थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो वे अब बढ़ी हुई तारीख के मुताबिक सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 04 जनवरी, 2023 से शुरू है, जो अभी भी चल रही है।