बॉलीवुड

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वेंकटेश के साथ की ‘सैंधव’ फिल्म की घोषणा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपनी दमदार अदाकारी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। देश और दुनिया में अपने अभिनय का सिक्का जमाने के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज शनिवार को सुपरस्टार वेंकटेश के साथ अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म ‘सैंधव’ की घोषणा की। ट्विटर पर नवाजुद्दीन ने कई तस्वीरें साझा कीं और अपने फैंस को इस खबर की जानकारी दी। शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पहली तस्वीर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म के सेट पर वेंकटेश, राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य और अन्य लोगों के साथ तस्वीर खिंचवाई। दूसरी तस्वीर में वेंकटेश और नवाजुद्दीन हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। वहीं, आखिरी तस्वीर में नवाजुद्दीन ने भगवान हनुमान के फोटो फ्रेम के सामने प्रार्थना की। 

वेंकटेश दग्गुबाती
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब तक के सबसे ऊर्जावान व्यक्ति वेंकटेश दग्गुबाती की 75वीं फिल्म ‘सैंधव’ के साथ कोलैबोरेट करना बहुत ही शानदार है। यह फिल्म शैलेश कोलानू बना रहे हैं। तेलुगु डेब्यू करने की ओर।’ हाल ही में  शैलेश ने ट्विटर पर नवाजुद्दीन के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘देश में हमारे पास सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पाकर बहुत उत्साहित हूं। यह पागलपन होने वाला है, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं।’ 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
‘सैंधव’ एक अखिल भारतीय एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें वेंकटेश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म निहारिका एंटरटेनमेंट बैनर के तले वेंकट बोयानापल्ली द्वारा निर्मित है। संतोष नारायणन द्वारा संगीत दिया गया है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कौन सी भूमिका निभाने वाले हैं।