नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपनी दमदार अदाकारी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। देश और दुनिया में अपने अभिनय का सिक्का जमाने के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज शनिवार को सुपरस्टार वेंकटेश के साथ अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म ‘सैंधव’ की घोषणा की। ट्विटर पर नवाजुद्दीन ने कई तस्वीरें साझा कीं और अपने फैंस को इस खबर की जानकारी दी। शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे।