भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले अंडर-19 टी20 विश्व कप को अपने नाम कर लिया है। उसने रविवार (29 जनवरी) को खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया। इस जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा भावुक हो गईं और वह अपनी आंसुओं को नहीं रोक पाईं। दूसरी ओर, ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मैच के बाद ग्राउंड पर पहुंच गए और खिलाड़ियों को बधाई दी।