जनवरी 2023 के लिए जारी नौकरी जॉबस्पीक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आईटी सेक्टर में हो रही छंटनी का असर भारतीय मेट्रो शहर में देखा गया है। यहां सीधे तौर पर ले-ऑफ नहीं हुआ लेकिन नई भर्ती गतिविधियों पर वैश्विक ट्रेंड का असर देखा गया है। हालांकि, नॉन आईटी सेक्टर वाले नॉन मेट्रो शहरों को इसका लाभ भी मिला। नौकरी जॉबस्पीक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे शहर सेवा-सत्कार, तेल, बीमा और बैंकिंग सेक्टर में रोजगार देने में आगे निकले हैं।