पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को कुछ आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर आठ लोगों को घायल कर दिया। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के जनजातीय क्षेत्र के गुलाम खान इलाके में पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान एएसआई, दो महिलाओं समेत आठ लोगों को घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जा रहे वाहन में भी रास्ते में विस्फोट कर दिया गया, लेकिन अधिकारी किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कामयाब रहे। तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
एक ट्रांसजेंडर की मौत, दो घायल
इस बीच पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में एक ट्रांसजेंडर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात तब हुई, जब तीनों ट्रांसजेंडर कोहाट जिले में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन ट्रांसजेंडर में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।