भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप (AWG) की पहली मीटिंग के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक में शिरकत की। सुबह 9.30 बजे पहला सेशन शुरू हो गया।
मंत्री सिंधिया ने जी-20 सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच काफी देर तक चर्चा की। तीसरा दिन AWG के प्रमुख डिलिवरेबल्स पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित होगा। यह एक तकनीकी सत्र होगा जिसमें सभी संबंधित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से चर्चा और भागीदारी होगी। प्रदेश के चार किसानों की भी सहभागिता रहेगी जिन्होंने ऑर्गेनिक खेती सहित कृषि के क्षेत्र में नए-नए आयाम दिए हैं, यह प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया जाएगा। इसके साथ ही मांडू किले का भ्रमण कराया जाएगा जिससे उन्हें समृद्ध भारतीय इतिहास का अनुभव प्राप्त होगा। मेहमान गाला डिनर और सांस्कृतिक प्रदर्शन भारतीय व्यंजनों और संस्कृति का स्वाद प्रदान करेंगे। आखिरी दिन मेहमानों का भोजन होटल मैरिएट में होगा।