भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। दोनों मैच में रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने दोनों मैच में शानदार गेंदबाजी की और पहले मैच में बल्ले के साथ भी कमाल की पारी खेली थी। वहीं, अक्षर पटेल ने दोनों मैच में बल्ले से कमाल किया है।
दिल्ली में टेस्ट मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा का मजेदार इंटरव्यू लिया। बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
जडेजा ने बताया कि विकेट के सामने गेंदबाजी करने से काफी फायदा मिलता है। बल्लेबाज जब भी गेंद के साथ संपर्क करने से चूकता है, तभी विकेट मिल जाते हैं। इस बीच अक्षर पटेल ने जडेजा से पूछा कि जब वह छह महीने तक क्रिकेट से दूर थे तो क्या वह यही सोच रहे थे कि वापस आते ही पूरा सूद समेत वसूल लेना है। इसके जवाब में जडेजा ने कहा कि छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहना और टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में न खेलना बड़ा नुकसान है, लेकिन अच्छी वापसी से वह खुश हैं। उन्होंने बताया कि अश्विन-अक्षर और टीम के बाकी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और वह चाहेंगे कि भारत में स्पिन तिकड़ी हर मैच में जीत की वजह बने।
अक्षर की बल्लेबाजी का राज
इस बीच जडेजा ने अक्षर पटेल से उनकी शानदार बल्लेबाजी का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि इन पिचों पर स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना खतरनाक है तो वह ऐसा करने की कोशिश नहीं करते हैं। जो गेंद उनके पाले में आती है, उसमें बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं। वहीं, जो गेंद मुश्किल होती है, उसमें रक्षात्मक रवैया अपनाते हैं। अक्षर ने यह भी बताया कि वह हमेशा बल्ले को पैड से आगे रखकर खेलने की कोशिश करते हैं। अक्षर ने यह भी कहा कि जडेजा ने पहली पारी में उनकी काफी मदद की थी और बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलबीडबल्यू आउट करने की कोशिश कर रहे हैं और इसका ध्यान रखते हुए उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।