खेल/क्रिकेट

जडेजा बोले- गुजराती दिमाग है छह महीने की कसर निकलोगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। दोनों मैच में रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने दोनों मैच में शानदार गेंदबाजी की और पहले मैच में बल्ले के साथ भी कमाल की पारी खेली थी। वहीं, अक्षर पटेल ने दोनों मैच में बल्ले से कमाल किया है।

दिल्ली में टेस्ट मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा का मजेदार इंटरव्यू लिया। बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।