कारोबार

अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर खिसके गौतम अदाणी

पोर्ट्स से पावर तक के कारोबार से जुड़े अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की संपत्ति 50 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के सोमवार 20 फरवरी के आंकड़ों के अनुसार गौतम अदाणी की संपत्ति 49.1 बिलियन डॉलर है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, दूसरी ओर फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार गौतम अदाणी 47.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 25वें नंबर पर हैं।

गौतम अदाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बीच की संपत्ति का गैप भी बढ़ता जा रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी वैश्विक अमीरों की सूची में 11 वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 83.6 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार हालांकि अंबानी 8 वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 86 बिलियन डॉलर है।

अदाणी समूह के शेयरों अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों को अपने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर हासिल करने के लिए संबंधित 410 प्रतिशत वृद्धि की आवश्यकता है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 606.45 पर कारोबार कर रहा है, जबकि अदाणी टोटल गैस का शेयर 925.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में क्रमशः 873.90 और 1,623.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
अदाणी समूह का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंचा 
अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अडानी समूह का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सोमवार को 100 अरब डॉलर से नीचे आ गया है। जनवरी के अंत में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के बाद से अदाणी समूह के शेयरों के मार्केट कैप में लगभग 135 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

समूह का मार्केट कैप पिछले साल सितंबर महीने में 290 अरब डॉलर था जिसमें अब तक करीब 200 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

समूह के अधिकांश शेयरों में सोमवार (20 फरवरी 2023) को भी बिकवाली जारी रही। समूह की फ्लैगशिप कंपनी कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 9.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।