भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप बी में उसने सोमवार (20 फरवरी) को आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से जीत हासिल करके अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना तय माना जा रहा है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है। इसका फैसला आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है। उसे शीर्ष से कोई नहीं हटा सकता। ऑस्ट्रेलिया के चार मैच में आठ हैं। ग्रुप ए में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया को पीछे नहीं छोड़ सकती हैं।