Sportsइंदौरखेल/क्रिकेट

इंदौर में तीसरा टेस्ट…बढ़त पर आया भारत:113 रन पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, पुजारा की टिकाऊ पारी; स्कोर 117/5

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई है और टीम को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त मिली है। गुरुवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और तीसरा सेशन चल रहा है।

जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर श्रीकर भरत क्रीज पर हैं। पुजारा अपने 35वें अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।

श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क की बॉल पर उस्मान ख्वाजा ने अय्यर का शानदार कैच पकड़ा। इससे पहले, नाथन लायन ने रवींद्र जडेजा (7 रन), भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (12 रन) और शुभमन गिल (5 रन) के विकेट लिए। विराट कोहली (13 रन) को मैथ्यू कुहनेमन ने LBW किया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर समाप्त हुई, जबकि भारतीय टीम 109 रन ही बना सकी थी।

ऐसे गिरा भारत का विकेट

  • पहला : शुभमन गिल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और नाथन लायन की बॉल मिस कर गए। बॉल ने स्टंप को हिट किया।
  • दूसरा : नाथन लायन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को LBW कर दिया।
  • तीसरा : मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली को LBW कर दिया।
  • चौथा : रवींद्र जडेजा नाथन लायन का तीसरा शिकार बने। उन्हें लायन ने LBW कर दिया।
  • पांचवां : स्टार्क की बॉल पर उस्मान ख्वाज ने अय्यर का शानदार कैच पकड़ा।