Sportsखेल/क्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन:पहले एक घंटे में कंगारुओं ने एक विकेट गंवाया, 33 रन जुटाए

अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। सोमवार को मुकाबले का आखिरी दिन है और पहला सेशन जारी है। टीम इंडिया को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है।

पहली पारी में टीम इंडिया की 91 रनों की बढ़त के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

मैथ्यू कुहनेमन 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW कर दिया। कंगारू टीम की ओर से इस सीरीज में 15 बैटर उतरे हैं और सभी के विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं।

इससे पहले, भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे।

भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है, अगर टेस्ट ड्रॉ रहा तो भारत सीरीज जीत जाएगी।