top newsचिंतनमध्य प्रदेशविशेष

तबाही का मंजर – तहसील मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि किसानों में मनी मची अफरा-तफरी

फसल हुई चौपट किसानों के आंखों से बरसे आंसू

मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने भारी बारिश की जताई की आशंका के चलते क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि

पिथोली ,मसूदपुर थनवाया सहित आसपास के ग्रामों में गिरे ओले फसल हुई चौपट

गंजबासौदा। सोमवार को दोपहर बाद ही झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की आंखों से आंसू बरसा दिए। जहां बड़े बड़े ओले क्षेत्रों में गिरे तो वही किसानों की खेत पर खड़ी फसल चौपट हो गई। किसानों का सब्र टूट रहा है। वेवस किसान रोने के अलावा क्या कर सकता हैं। आज दोपहर के बाद तेज हवा और बारिश और ओलावृष्टि के चलते ग्राम मसूदपुर, पिथोली, थनवाया में बेर और नीबू के बराबर ओले गिरने की से किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई है।