कारोबार

होंडा ने कर दिया बड़ा ऐलान, हीरो-टीवीएस समेत कई कंपनियों की नींद उड़ाई

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते अब इंडिया में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलरों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. खासतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ सालों में कई पेट्रोल टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किए हैं. साथ ही सेगमेंट में कई नई कंपनियों की भी एंट्री हुई है. अब देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भी सेगमेंट में कूदने की घोषणा कर दी है. कंपनी के इस ऐलान ने कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला पेट्रोल स्कूटर है. अगर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है तो उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

होंडा ने ने बुधवार को घोषणा की कि वह अगले वित्तीय वर्ष में स्वाइपेबल बैटरी के साथ भारत में दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी. टू-व्हीलर निर्माता ने यह भी कहा कि वह मिड-रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करेगी. हालांकि, ऑटो कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि आगामी ईवी स्कूटर या मोटरसाइकिल किस रूप में आएंगे. जापानी ऑटो कंपनी ने आगे कहा कि उसका लक्ष्य 2030 तक हर साल 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाना है.