मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। राजधानी भोपाल दोपहर करीब 3 बजे तेज हवाएं चलनी लगी। इसके थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। शहर के शिवाजी नगर इलाके में ओले भी गिरे। गुना में भी बूंदाबांदी हुई है। रीवा और रायसेन में बादल छाए हैं।
मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक कई शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी। आंधी भी चल सकती है। इस कारण एक सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी का अनुमान जताया है, वहीं इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई। ऐसा राजस्थान में चक्रवात एक्टिव होने और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण होगा।
अप्रैल में दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम चल रहा है। भोपाल में अभी तापमान 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचा, जबकि पिछले साल पहले सप्ताह से ही सूरज के तीखे तेवर दिखने को मिले थे। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी मौसम का मिजाज बदला है। यहां 37 डिग्री के अंदर ही है। इधर, रात के तापमान में भी कमी है। बड़े शहरों में रात का पारा 20-21 डिग्री के आसपास ही है।
24 घंटे में कहां-कितनी बारिश
सिवनी | 0.45 (बारिश इंच में) |
बैतूल | 0.26 |
खंडवा | 0.26 |
मलाजखंड | 0.17 |
उज्जैन | 0.07 |
रतलाम | 0.03 |
भोपाल | 0.03 |
छिंदवाड़ा | 0.007 |
गुना | 0.007 |
MP में अगले 4 घंटे ऐसा मौसम रहने का अनुमान
भोपाल समेत रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर, देवास, टीकमगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बड़वानी, बुरहानपुर, मुरैना, ग्वालियर, रायसेन, सीहोर, श्योपुरकलां, गुना, इंदौर, निवाड़ी, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, पन्ना, सतना और आगर में अगले 3-4 घंटे के दौरान मौसम बदलने का अनुमान है। इस दौरान मौसम विभाग ने यहां तेज आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने, गिरने और बादलों के गड़गड़ाने की संभावना जताई है।
इसलिए गर्मी का असर ज्यादा नहीं
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि सेंट्रल राजस्थान पर चक्रवात एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। यह मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक गुजर रही है। यही कारण है कि बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदेश में पहुंच रही है। इससे सुबह मौसम साफ रहता है, लेकिन दोपहर बाद बादलों का दौर शुरू होता है और हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। साथ ही, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला जारी है। इस वजह से अगले दो-तीन दिन तक मौसम बदला हुआ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी।
13 से 15 अप्रैल के बीच थोड़ी बढ़ोतरी का अनुमान है, लेकिन यह सामान्य से कम रहेगा। अभी भोपाल में सामान्य 37 डिग्री तक होना चाहिए, लेकिन अभी एक डिग्री कम 36 डिग्री पर है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य शहरों में भी ऐसी ही स्थिति है।
रातें गर्म हुई, नर्मदापुरम-सीधी में पारा 24 डिग्री पर पहुंचा
दिन में भले ही गर्मी कम हो, लेकिन रातें गर्म हैं। 7 अप्रैल की रात में नर्मदापुरम-सीधी में तो पहली बार पारा 24 डिग्री तक पहुंच गया। दमोह, उमरिया, जबलपुर और टीकमगढ़ में पारा 23 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। वहीं, रायसेन, राजगढ़, सतना, सागर और नौगांव में 22 डिग्री के पार, इंदौर, भोपाल, गुना और उज्जैन में तापमान 21 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। खजुराहो और छिंदवाड़ा में तापमान 20 डिग्री रहा। बाकी शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
अभी राजगढ़ सबसे गर्म
कई शहरों में गर्मी के तेवर तीखे हैं। इनमें राजगढ़ का तापमान सबसे ज्यादा है। शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन यहां पारा 40 डिग्री के पार ही रहा। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। दमोह, नर्मदापुरम, रतलाम, उमरिया, खरगोन और धार में तापमान 38, मंडला, खंडवा और खजुराहो में पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा। बड़े शहरों में भोपाल और जबलपुर का तापमान 37 डिग्री से अधिक रहा। वहीं, इंदौर में 36 और ग्वालियर में 38 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया। इन शहरों में शाम को ठंडी हवा भी चली।