top newsदेश

अतीक अहमद हत्याकांड में शामिल के आरोपी लवलेश तिवारी की मां ने बताया कि वो भगवान का बहुत बड़ा भक्त था

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) हत्याकांड में शामिल के आरोपी लवलेश तिवारी की मां ने बताया कि वो भगवान का बहुत बड़ा भक्त था. मंदिर मे दर्शन करने जाता था. मां आशा तिवारी ने कहा कि  पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था. उन्होंने बताया कि जब से वह घर से निकला है, तब से हमने उससे बात नहीं की है. उसका फोन भी बंद था.

शनिवार को प्रयागराज में लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ  की गोली मारकर हत्या कर दी. इन तीनों ने अतीक और असरफ को उस वक्त गोली मारी जब वो मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. कहा जा रहा है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे. हत्या के बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया.

वहीं इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद  प्रयागराज में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू  कर दी गई है. शहर के चप्पे- चप्पे पुलिस गश्त कर रही है. प्रयागराज में इंटरनेट भी बंद कर दिया है. साथ ही लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं सीएम ने प्रदेशवासियों से अफवाहों में न फसने की अपील भी की है.

साथ ही मुख्यमंत्री समेत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत सभी मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार के मंत्रियों से फिलहाल किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है. ऐसा सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. वहीं सीएम हाउस पर प्रदेश में लॉ एंड  ऑर्डर को लेकर बड़ी बैठक हुई. दूसरी ओर प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया. कहा ये भी जा रहा है कि दोनों को आज ही कसारी- मसारी कब्रिस्तान में किया जाएगा.