मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा शुरू
साल के आखिर तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज से मध्य प्रदेश में 4 अक्टूबर तक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के कैंप लगाएं जाएंगे। यह कैंप सभी जिलों में लगाए जाएंगे।
नई मतदाता सूची के लिए घर-घर जाकर भी सर्वे होगा जिससे तय समय में नई मतदाता सूची का कार्य हो सके।