इंदौरमध्य प्रदेश

विकास योजना प्लान वर्ष 2041 को ध्यान में रखकर तैयार करेंगे, नगरीय क्षेत्र और बेहतर होंगे

इंदौर की विकास योजना प्लान अब वर्ष 2035 को ध्यान में रखते हुए नहीं बल्कि 2041 की आबादी के हिसाब से तैयार किया जाएगा। भाेपाल में नगरीय विकास व आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलाेई ने नगर निगम आयुक्त, इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारियो के साथ मास्टर प्लान को लेकर बीते दिनों अहम बैठक की। इसमें तय किया कि नगर विकास योजना को संशोधित कर जारी किया जाना है। इसमें 79 गांव और शामिल किए गए हैंं।

प्रमुख सचिव ने कहा कि 2041 में इंदौर की आबादी का आकलन करते हुए सब तरफ संतुलित विकास हो, ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए। इसमें व्यवस्थित बसाहट के साथ ही लोगों को मनोरंजन के बाग, बगीचे मिल सकें, हरियाली के पाॅकेट सब तरफ हों, इस पर भी जोर दिया जाए। ट्रांसपोर्टेंशन की व्यवस्था भी मास्टर प्लान में अच्छी किए जाने की बात उन्होंने कही।