प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाॅप्टर से सुबह 10:15 बजे बीयू पहुंचेंगे। वहां से रोड के रास्ते कार से 10:30 बजे तक रानी कमलापति (आरकेएमपी) स्टेशन आएंगे। यहां इंदौर-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके चलते सुबह के समय आवागमन करने वाली छत्तीसगढ़, समता, झेलम, पंजाबमेल, अमरकंटक, कामायनी सहित 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जाएंगे। इसका फाइनल अप्रूवल रेल मंत्रालय से आने वाला है। कार्यक्रम खत्म होने तक यात्रियों को प्लेटफॉर्म-5 की ओर से ही एंट्री मिलेगी।इसके लिए टिकट और आईडी कार्ड भी बताना होगा। कार्यक्रम के बाद पीएम सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक जाएंगे। यहां पर बूथ कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम काम करेगा। सुरक्षा व्यवस्था में 40 आईपीएस अफसर समेत 200 अधिकारी और 4000 जवान तैनात किए जाएंगे। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा होंगे। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल का प्रभारी आईजी या डीआईजी स्तर का अधिकारी होगा। एनएसजी की टीम ड्रोन से आसमान से सुरक्षा पर नजर रखेगी।