मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन आज से प्रारम्भ

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के छात्र-प्रशिक्षणार्थियों का पोर्टल पर पंजीयन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जुलाई 2023 को भोपाल से किया गया। योजना के अनुसार मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी अनिवार्य है, छात्र-प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन हेतु 18 से 29 वर्ष के युवा पात्र होंगे तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक या उच्च हो सकती है। चयनित छात्र प्रशिक्षणार्थियों को सीखो-कमाओ योजना में कार्यदिवस उपस्थिति के आधार पर 12वीं पास तक को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा पास को 9000 तथा स्नातक या उच्च शिक्षा प्राप्त को 10000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा, जिसमें 75% राशि शासन द्वारा एवं 25% राशि संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा सीधे छात्र प्रशिक्षणार्थी के खाते में जमा कराई जायेगी।

युवा https://mmsky.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से योजना में अपना पंजीयन एवं कोर्स का चयन कर सकते हैं। इसमें 31 जुलाई 2023 को प्रतिष्ठान में वैकेंसी के विरुद्ध पात्र आवेदक को साक्षात्कार मैं चयनित कर 1 अगस्त से आन जॉब ट्रेनिंग प्रारंभ होगी। प्रतिष्ठान में प्रशिक्षण पश्चात छात्र प्रशिक्षणार्थियों को मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग एससीवीटी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।