विस्तार
उज्जैन में शुक्रवार दोपहर को महिदपुर रोड क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई, जब लोगों को पता चला कि क्षेत्र में संचालित होने वाले शासकीय कन्या विद्यालय परिसर में एक गैस की टंकी में विस्फोट हो गया है। क्योंकि यह मामला कन्या विद्यालय से जुड़ा हुआ था, इसलिए क्षेत्र के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
बता दें कि उज्जैन से 60 किमी दूर महिदपुर रोड में संचालित होने वाले शासकीय कन्या विद्यालय परिसर में रोजाना की तरह शुक्रवार को भी पांच आंगनवाड़ी के लिए भोजन बनाया जा रहा था। उसी समय अचानक खाना बनाते समय गैस की नली में आग लग गई, जिससे घबराकर खाना बनाने वाली महिलाओं ने शोर मचाया तो क्षेत्र के लोग इकट्ठा तो हो गए, लेकिन वे इस मामले में कुछ कर पाते इसके पहले ही गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
वैसे इस विस्फोट से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दीवार टूट गई और छत उड़ने से यहां रखा सारा सामान बिखर गया। महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।