देश

बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री के लिए मुसीबत बनी महिलओं पर की गई टिप्पणी

बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। इस बार धीरेन्द्र शास्त्री शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी लड़कियों के बारे में की गई टिप्पणी के कारण सोशल मीडिया में यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है। एक मांग में सिंदूर और दूसरा गले में मंगलसूत्र। अगर मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भई अभी ये प्लॉट खाली है। वहीं बाबा के इस बात पर लोग भड़क गए हैं और जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। लोगों ने कहा की ऐसी बेफजूल की बातें करने वाले न तो संत हो सकते हैं और ना ही कथावाचक हो सकते हैं।