राजस्थान। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल रविवार को राजस्थान प्रवास पर रहेंगे जहाँ वे एक विशाल रैली को संबोधित करने के साथ–साथ कई महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठकें भी करेंगे। जगत प्रकाश नड्डा कल दोपहर 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे वे चंदनवन (जयपुर) में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजस्थान भाजपा के राज्यव्यापी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का शुभारंभ करेंगे। 15 दिनों तक चलने वाला यह आंदोलन जयपुर से शुरू होकर हर विधानसभा स्तर तक आयोजित किया जाएगा। यह आंदोलन आगामी 1 अगस्त तक चलेगा।