उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान की श्रावण सवारी अन्तर्गत एवं स्कूल चलें हम अभियान का आयोजन करने के कारण उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय सोमवार 17 जुलाई को दोपहर एक बजे तक लगाये जायेंगे। 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाजापुर के गुलाना में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारम्भ कर रहे हैं, इसका लाईव टेलीकास्ट प्रात: 11 बजे से जिले के सभी स्कूलों में दिखाया जायेगा। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा द्वारा दी गई।