देशराजनीती

भाजपा और मोदी को चुनौती देने के लिए तैयार होगी “INDIA”

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन (INDIA) हो सकता है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि इस नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन ज्यादातर विपक्षी नेताओं की इस नाम पर सहमति है। इस नाम का संकेत देते हुए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, इंडिया की जीत होगी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर कहा, चक दे इंडिया।