सार
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’ में लैपटाप खरीदने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 25 हजार रुपये की राशि का अंतरण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2022-23 कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए यह राशि अंतरित की जाएगी
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल जिले के 3114 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि उनके खाते में अंतरित की जाएगी। भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी भी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। शेष 47 जिलों में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। जहां इन जिलों के शेष 68 हजार 282 विद्यार्थी वर्चुअली सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मानित होंगे।